कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के मलंगपोरा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि बताया जाता है कि अन्य आतंकवादी पत्थरबाजी की आड़ में भागने में कामयाब रहे। हालांकि तलाशी अभियान अभी जारी है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलवामा के बहमनू इलाके में तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 1 आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अब भी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
पुलवामा के मलंगपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रविवार रात से ही शुरू हो गई थी। सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली कि इस गांव मे आतंकी छिपे हैं। आशंका थी कि यहां आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर छुपे हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया वैसे ही आतंकवादी फायरिंग करने लगे। हर बार की तरह यहां भी कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते रहे जिसका फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर के आतंकी बशीर लश्करी और अबू माज़ को तब मार गिराया था जब यहां भी लोग उन पर पथराव कर रहे थे। यहां पर तो इतना भारी पथराव सुरक्षाबलों पर हुआ था कि उन्हें गोली चलानी पड़ी कि जिसमें दो आम लोगों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गए थे।
इस कर्रवाई में लगे सुरक्षाबलों का मानना है कि आज भले ही आतंकी बच निकले हो लेकिन कल उनका मारा जाना तय है। अनंतनाग में मारा गया लश्कर का आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमांडर वशीर लश्करी भी सुरक्षाबलों को एक बार नहीं कई बार चकमा देकर भाग निकला था पर बाद में वो भी मारा गया।