गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur police encounter case
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (17:55 IST)

20 साल पहले बचा एनकाउंटर से लेकिन इस बार हुआ ढेर...

20 साल पहले बचा एनकाउंटर से लेकिन इस बार हुआ ढेर... - Kanpur police encounter case
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का अंत आज हो गया है और उसके साथ उसके आतंक का भी अंत हो गया है लेकिन उसके आतंक को समाप्त करने में उत्तर प्रदेश पुलिस को 20 साल लग गए।

अपराधी विकास दुबे के आतंक के सफर को विस्तार से जानने के लिए हम थोड़ा पीछे राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड के समय पर पहुंचे और उस समय के पत्रकारों से बातचीत की तो उस समय एक दैनिक अखबार में कार्यरत शरद कुमार ने फोन पर बताया कि अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर की पटकथा सन् 2000 में ही लिखी जाना शुरू कर दी गई थी।

सन् 2001 में इसे पूरा भी होना था लेकिन राजनीतिक पकड़ और बिकरू गांव के ग्रामीणों के मिल रहे सहयोग ने अपराधी विकास दुबे को उस समय बचा लिया था जिसके चलते धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम विकास दुबे बनता चला गया।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पकड़ के चलते दिन-प्रतिदिन अपराध की दुनिया में खड़ा होता चला गया। बड़े-बड़े नेता भी इस पर हाथ रखने लगे जिसके चलते इसकी सनक इतनी बढ़ गई कि इसके दिमाग से कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया।

जब घेर लिया ग्रामीणों ने थाना : वरिष्ठ पत्रकार शरद कुमार बताते हैं कि सन् 2003 व 2005 बीच में एक मामले में थाना कल्याणपुर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया था और सूत्रों के हवाले से खबरें थाने से बाहर निकलकर आईं कि पुलिस इसके आतंक का अंत करने की तैयारी कर रही है, बस फिर क्या था, यह खबर आग की तरह शिवली चौबेपुर और आसपास के गांवों में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना दे दिया और जब तक पुलिस कोर्ट नहीं ले गई, तब तक सारे ग्रामीण थाने के बाहर ही बैठे रहे।

इस घटनाक्रम के बाद इसके हौसले और बुलंद हो गए क्योंकि इसे ग्रामीणों का साथ मिलना भी अच्छे से शुरू हो गया था लेकिन यह मैसेज राजनीतिक गलियारे तक पहुंच गया और फिर क्या था, चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा, हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियों में उसकी पूछ होने लगी, देखते ही देखते अपराधी विकास दुबे अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गया, स्थितियां यह बन गईं कि पुलिस भी इतनी मजबूर हो गई कि जल्दी-जल्दी इस पर हाथ डालने से पहले हजार बार सोचती थी।

अभी भी जांच हो तो खुलेंगे कई राज : वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि अपराध की दुनिया में इसका बड़ा नाम करने में अकेले इसी का हाथ नहीं है, सैकड़ों खादी और खाकी के लोग भी इसके जिम्मेदार हैं। अब देखना यह है कि आतंक का पर्याय बना विकास दुबे तो परलोक सिधार गया लेकिन क्या उन लोगों तक जांच की आंच पहुंचेगी जिन्होंने इसे पल-पल संरक्षण दिया और उसे बड़ा अपराधी बनाया।