शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur news in hindi
Written By
Last Modified: कानपुर , शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (14:30 IST)

अवैध संबंधों के शक में पिता और बहन की हत्या

अवैध संबंधों के शक में पिता और बहन की हत्या - Kanpur news in hindi
कानपुर। शहर के नौबस्ता इलाके में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में युवक ने अपने पिता और बहन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।
 
आरोपी चन्द्रवीर ने बाद में पुलिस थाना पहुंचकर अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि पिता और बहन में अवैध संबंध के कारण उसने उनकी हत्या कर दी लेकिन पुलिस जांच में इस घटना के पीछे संपत्ति संबंधी विवाद होने की बात भी सामने आ रही है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता में लालपुर के निवासी किसान चन्द्रपाल (58) और उसकी बेटी कमलेश (36) के शव शुक्रवार देर शाम उनके घर में खून से लथपथ पड़े मिले। दोनों शवों के पास से खून से सनी ईंट और बांस का डंडा भी मिला। चन्द्रपाल के छोटे बेटे चन्द्रवीर ने खुद नौबस्ता थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपने पिता और बहन के बीच अवैध संबंधों के कारण उनकी हत्या कर दी है।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पिता और पुत्री के शवों को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने दोनों शवों की फोरेंसिक जांच के बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि कमलेश तलाकशुदा थी और अपने पिता के घर में ही रहती थी।
 
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि चन्द्रवीर ने हत्या की बात कबूल कर ली है लेकिन जानकारी मिली है कि उनके बीच संपत्ति को लेकर भी कोई विवाद था। मृतक के 3 और बेटों की तलाश की जा रही है, जो गायब हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि असल विवाद अवैध संबंध को लेकर था या संपत्ति को लेकर? (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमके (वीडियो)