ग्लाइडर बीच हवा में फटने से पैराग्लाइडर की मौत, पर्यटक घायल
कलिम्पोंग। पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में बीच हवा में शनिवार को पैराशूट फटने से एक पेशेवर पैराग्लाइडर की मौत हो गई और एक अन्य पर्यटक घायल हो गया। यह हादसा दोपहर बाद डेलो में हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेपाल के पोकारा के रहने वाले पेशेवर पैराग्लाइडर पुरुषोत्तम तिमिलीसेना (22) की नीचे गिरने से मौत हो गई और उसके साथ उड़ान भर रहा बिहार के पटना निवासी गौरव चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
उनका पैराशूट बीच में फट गया था और इसका एक हिस्सा एक छत पर गिरा तथा दूसरा हिस्सा एक पेड़ पर फंस गया। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)