गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jitan Ram Manjhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (16:01 IST)

नीतीश का चुनाव अवैध, बहुमत साबित करने के लिए तैयार: मांझी

नीतीश के चुनाव अवैध, बहुमत साबित करने के लिए तैयार: मांझी - Jitan Ram Manjhi
पटना। बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार का नेता चुना जाना अवैध है, राज्यपाल ने उचित कार्यवाही का आश्‍वासन दिया है।

जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कहा कि विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार न होने के बावजूद नीतीश कुमार द्वारा अवैध बैठक बुलाई गई। बैठक में उनका नेता चुना जाना अवैध है।  नीतीश तो विधानसभा के सदस्य भी नहीं है फिर वे कैसे बैठक बुला सकते हैं। मांझी ने कहा कि हमने इस संबंध में राज्यपाल से बातचीत की है। राज्यपाल ने  उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मांझी ने कहा कि राज्यपाल जब कहेंगे तब बहुमत साबित करूंगा। 19 के बाद बहुमत साबित करने के लिए तैयार हूं। मांझी ने राज्यपाल से सदन में गुप्त मतदान की मांग भी की है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। गरीबों को दबाने की कोशिश की जा रही है।