• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jimmy McGilligan
Written By WD

जिम्मी मगिलीगन स्मृति सौर ऊर्जा व्याख्यान माला : पांचवां दिन

जिम्मी मगिलीगन स्मृति सौर ऊर्जा व्याख्यान माला : पांचवां दिन - Jimmy McGilligan
समाजसेवी जिम्मी मगिलीगन की 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किए गए जिसमें पांचवें दिन मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के परिसर में सौर ऊर्जा पर व्याख्यान हुए। इस अवसर पर दीपक गढिया एवं घनश्याम लुक्खी ने सोलर फूड प्रोसेसिंग फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप तथा 'सोलर मेगा किचन इन इंडिया' विषय पर प्रभावी उद्बोधन दिया।





श्री जिम्मी मगिलीगन की पत्नी डॉ. जनक पलटा मगिलीगन ने अपना बेहतरीन प्रेजेंटेशन दिया। उनका विषय था 'जिम्मी मगिलीगन : ए चैंपियन ऑफ एन्वॉयरमेंट टेक्नॉलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट इन रूरल इंडिया। उन्होंने बताया कि कैसे जिम्मी ने ब्रिटेन से आकर भारत में आध्यात्मिक स्वप्रेरणा से यह कार्य आरंभ किया और पूरी लगन व मेहनत से उसे अपना कार्यक्षेत्र बनाया। उनके पास कोई प्रोफेशनल डिग्री नहीं थी पर उनका ही चमत्कार था कि उन्होंने कई सोलर इंजीनियर तैयार किए। उन्होंने इस कार्य में अपना शरीर ही नहीं बल्कि आत्मा और मन भी समर्पित कर दिया। 



 
सभी व्याख्यान सौर ऊर्जा पर नवीनतम शोध, नवोन्मेषी विचारधारा, विकास, अभ्यास और व्यावहारिक रूप से सौर जीवनशैली अपनाए जाने के तरीकों पर केन्द्रित रहे। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे यह सब ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से कार्यान्वित हो सकते हैं। विद्यार्थियों से भी इस तथ्य के प्रति जागरूक होने के लिए कहा गया कि कर्मचारी बनने से बेहतर है कि स्वयं उद्यमी बनों और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करो। 

 
कुलपति डॉ. सुनील कुमार सोमानी ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. योगेश पंड्या और प्रोफेसर अमित कुलकर्णी ने आभार प्रदर्शन किया। 

ये भी पढ़ें
एटीएम से पैसा निकालने के बाद इन बातों का रखें ध्यान वरना...