गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi to congress on bravery of bundelkhand land
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (11:56 IST)

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखो वीरता क्या होती है?

modi in fatehpur
PM Modi in Fatehpur Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फतेहपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आजकल धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की इस धरती पर आकर देखना चाहिए कि वीरता क्या होती है? ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, क्यों टूट गया अखिलेश यादव का दिल?
 
उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन ये धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है। वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं। हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वो पटाखे बनाने के लिए नहीं है, मिसाइल बनाने के लिए है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज आल्हा-ऊदल की धरती से मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। आप मुझे बताइए राष्ट्र के सम्मान से ऊपर भी कुछ हो सकता है क्या? मोदी ने कश्मीर से 370 हटाई, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, देश के स्वाभिमान के लिए मोदी दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतों से भिड़ा। लेकिन कांग्रेस इस पर पानी फेरने की बात कर रही है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। मोदी ने तय किया कि एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा। हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बनें।
 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें कहती थीं - बुंदेलखंड तो बीहड़ है! वहां कौन जाएगा? मैं कहता हूं, बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है। यहां कौन नहीं आएगा। ALSO READ: कौशांबी में इस बार BJP के विनोद सोनकर की राह आसान नहीं, सपा से मिल रही है कड़ी टक्कर
 
एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था। बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था! सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं...फिर उसका पैसा खा जाती थीं। हमारी सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। आपके लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए हमारी सरकार इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। जब ये योजना पूरी होगी, तो बुंदेलखंड के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta