गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jammu kashmir road accident 8 people died and many injured after a car fell into a gorge in kishtwar district
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (23:58 IST)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल - jammu kashmir road accident 8 people died and many injured after a car fell into a gorge in kishtwar district
किश्तवाड़/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम 8 लोगों की मंगलवार को मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने को बताया कि ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया।
 
उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए।
 
अधिकारियों के मुताबिक पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
 
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।
 
पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग की है।
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दी अनुमति