सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir's ice storm in Kupwara
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2019 (13:53 IST)

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीला तूफान, 3 लोगों की ठंड से मौत

Storm
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बर्फीले तूफान में फंसने के बाद तीन लोगों की ठंड की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में सोमवार की रात कुछ लोग कुपवाड़ा से कारनाह पैदल जा रहे थे कि इसी दौरान साधना टॉप क्षेत्र में खूनी नाला के निकट बर्फीले तूफान में फंस गए। 
 
अधिकारी ने बताया कि तीन व्यक्ति लापता हो गए जबकि तीन साधना टॉप पर पहुंचने में सफल रहे। यहां उन्होंने पुलिस और सेना को इस घटना के बारे में जानकारी दी। सुरक्षाबल जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि तीनों लोगों की मौत ठंड की वजह से हो गई। 
 
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ताहिर खोजा, खालिक शेख और फरीद अहमद के रूप में हुई है। ये तीनों कारनाह के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें
PUBG खेला तो अब जाना पड़ेगा जेल, पुलिस ने दिखाई सख्ती