• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, Pakistan, counter-attack, Uri terrorist attack
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (19:44 IST)

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों से 36000 लोगों का पलायन

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों से 36000 लोगों का पलायन - Jammu and Kashmir, Pakistan, counter-attack, Uri terrorist attack
श्रीनगर। भारत द्वारा सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमले को देखते हुए जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों को खाली करवाए जा रहे हैं। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा तथा कठुआ जिलों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इन जिलों के लगभग 36,000 सीमावर्ती लोग पलायन कर चुके हैं।
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार जम्मू, कठुआ तथा साम्बा जिले के जो लोग सीमा रेखा के पास रहते हैं तथा पाकिस्तान की रेंज के अंदर आते हैं उनका पलायन वीरवार रात को ही शुरू हो गया था। वहीं पाकिस्तान पिछले दो दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की चौकियों तथा सीमावर्ती गांव को निशाना बना रहा है। इस दौरान सेना के विशेष दस्ते ने बुधवार आधी रात के बाद पाक कब्‍जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके वहां छिपे 40 से 50 आतंकियों को मार गिराया है जिसके बाद अब पाक के पलटवार के मददेनजर सीमावर्ती इलाकों को खाली करवाया जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
 
इसी बीच जम्मू कठुआ तथा साम्बा जिलों के सीमावर्ती गांव के लोगों का पलायन शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। इसी के साथ ही राजौरी, पुंछ व कश्मीर घाटी के सीमा से सटे इलाकों से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। इन लोगों ने अस्थाई तौर पर स्कूल की इमारतों कम्यूनिटी हालों तथा धार्मिक स्थलों में शरण ली है। वहीं दूसरी और सीमावर्ती स्कूलों को बंद रखने के निर्देश पहले से ही प्रशासन ने दे दिए हैं।
 
इस दौरान क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस, जम्मू कश्मीर सरकार की आपदा राहत एवं बचाव टीमों को सतर्क रखा गया है तथा इन्हें जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों पर लगाया गया है। जम्मू, साम्बा तथा कठुआ के जिलों के अस्पतालों को हाई अलर्ट  पर रखा गया है तथा डाक्टरों को अस्पतालों में मौजूद रहने को कहा गया है। अस्पतालों में एमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी को सुनिश्चित किया गया है तथा चौबीस घंटे बिजली के लिए डीजल पॉवर जनरेटर लगवाए गए हैं।