• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jacob Thomas on Jai Shriram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (14:42 IST)

केरल के निलंबित डीजीपी थॉमस बोले, ज्यादा ताकत से जय श्रीराम कहने की जरूरत

Jacob Thomas
त्रिशूर। देश में जय श्रीराम के नारे पर चल रही बहस के बीच केरल के निलंबित पुलिस महानिदेशक जैकब थॉमस ने गुरुवार को कहा कि देश में बढ़ते राक्षसी कार्यों को देखते हुए हमें ज्यादा ताकत से जय श्रीराम का जाप करना चाहिए।
 
एक रामकथा कार्यक्रम में थॉमस ने कहा कि हम एक ऐसा देश नहीं बन सकते जहां जय श्रीराम कहने पर पाबंदी हो। यह सही समय है जब हमें जय श्रीराम को अधिक से अधिक बोलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि क्या हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हम भगवान राम की जय नहीं कर सकते? यदि हमारा दिमाग एक ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां हम राम की जय नहीं कर सकते हैं, तो हमें यह सोचना चाहिए कि क्या हम बुरे बन गए हैं।
 
थॉमस ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें ज्यादा ताकत से जय श्रीराम बोलना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हफ्ते में 3 दिन नियमित सुनवाई होगी