मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Madhav on Terrorism in Kashmir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (11:41 IST)

राम माधव का बड़ा बयान, 2 कारणों से कश्मीर में फैल रहा है आतंकवाद

राम माधव का बड़ा बयान, 2 कारणों से कश्मीर में फैल रहा है आतंकवाद - Ram Madhav on Terrorism in Kashmir
श्रीनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवाद 2 कारणों से फैल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की पहली वजह कुछ राजनीतिक दलों की राजनीति है, जो अपने हित के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन करते हैं। हुर्रियत कांफ्रेस और जमात के इस्लामी जैसे संगठनों की मरम्मत किए जाने की आवश्यकता है। 
 
राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए हर साल केंद्र हजारों करोड़ रुपए देती है पर यहां राज करने वाले कुछ परिवार इस पर कब्जा कर लेते हैं। लोगों तक यह पैसा नहीं पहुंच पाता। 
 
उन्होंने कहा कि जो राजनेता अलगाववाद, आतंकवाद का समर्थन करते हैं, अपने ही बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजते हैं, लेकिन यहां मासूम बच्चों को आतंक का शिकार बनाते हैं। सरकार ने इस प्रकार की राजनीति करने वाले नेताओं पर लगाम कसने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
पत्रकार रवीश कुमार को 'रमन मैग्सेसे पुरस्कार'