मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IT dept seizes benami assets of Lalu's daughter Misa Bharti
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जून 2017 (07:42 IST)

लालू की बेटी मीसा को बड़ा झटका, आयकर विभाग ने जब्त की संपत्ति

लालू की बेटी मीसा को बड़ा झटका, आयकर विभाग ने जब्त की संपत्ति - IT dept seizes benami assets of Lalu's daughter Misa Bharti
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपए के बेनामी जमीन सौदों तथा कर अपवंचना मामले की जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़ी कुछ अचल परिसंपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने बेनामी लेनदेन कानून, 1988 के तहत अस्थायी आदेश के जरिये दो संपत्तियां दिल्ली में एक मकान और एक जमीन की कुर्की की है। यह कानून पिछले साल एक नवंबर से लागू हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि ये संपत्तियां बेनामी कब्जे में थीं। विभाग द्वारा पिछले महीने की गई छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई है। कुर्क संपत्तियों के मूल्य का तत्काल पता नहीं चल पाया है। इस मामले में कुछ और संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है। 
 
अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में लालू की सांसद पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से पूछताछ करना चाहते हैं। भारती और उनके पति पूर्व में आयकर विभाग के समन पर पेश नहीं हुए थे। इस मामले में भारती और अन्य लोगों से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को गिरफ्तार किया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि भारती और कुमार को जारी समन इस मामले में जांच का हिस्सा है। विभाग उनका बयान दर्ज करना चाहता है। कर अधिकारियों ने कहा था कि मीसा ने कुछ संपत्तियां बेनामी तरीके से रखी हैं जो जांच के घेरे में हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार ने दूध का क्रय मूल्य तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाया