गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indrani blames Peter Mukharjee in Shina Vora murder case
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (09:22 IST)

शीना बोरा हत्‍याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने कहा- पीटर मुखर्जी ने किया था अपहरण

शीना बोरा हत्‍याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने कहा- पीटर मुखर्जी ने किया था अपहरण - Indrani blames Peter Mukharjee in Shina Vora murder case
मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आ गया जब अपनी बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने बुधवार को सीबीआई कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके पति पीटर मुखर्जी पर आरोप लगाया कि उसने साल 2012 में अपनी बेटी का अपहरण किया और फिर उसे गायब कर दिया।
 
इंद्राणी मुखर्जी ने याचिका में कहा कि लालच और बुरी नीयत के कारण उनकी बेटी के लापता होने में पीटर का हाथ हो सकता है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से पीटर को शीना की हत्या का आरोपी नहीं बताया।

इंद्राणी ने कहा कि फोन कंपनी को आदेश दिया जाए कि पीटर मुखर्जी के साल 2012 से 2015 के कॉल रिकॉर्ड्स निकाले जाए ताकि तथ्यों का पता लगाया जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय ने अदालत में शीना बोरा हत्या मामले में दो आरोपियों की पहचान साजिशकर्ताओं और हत्यारों के तौर पर की थी।