जयपुर में एयरोब्रिज से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री
जयपुर। जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को दिल्ली से आए इंडिगो विमान को खड़ा करते समय यह एयरोब्रिज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित है। विमान का एक विंग मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक एम पी बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से हवाईअड्डे पर पहुंचा इंडिगो विमान जब पार्क हो रहा था, उस दौरान उसका एक विंग एयरोब्रिज से टकरा गया। विमान में दिल्ली से पहुंचे 174 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
विमान को कछ समय बाद पुन: दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन इस दुर्घटना के कारण आगे की उड़ान नहीं भर सका। (भाषा)