गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Income tax raid at Jaya TV office
Written By
Last Updated :चेन्नई , गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (10:30 IST)

शशिकला को बड़ा झटका, जया टीवी के दफ्तर पर छापा

शशिकला को बड़ा झटका, जया टीवी के दफ्तर पर छापा - Income tax raid at Jaya TV office
चेन्नई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा। जया टीवी पर फिलहाल शशिकला के परिवार का नियंत्रण है। 
 
सूत्रों ने बताया कि कथित कर चोरी के संदेह में तमिल टीवी चैनल के परिसरों की तलाशी ली गई। कहा जाता है कि यह टीवी चैनल अन्नाद्रमुक नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण का पक्ष लेता है।
 
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में मुखौटा कंपनियां, संदिग्ध निवेश, धन की संदिग्ध आवाजाही और खातों में हेर-फेर शामिल है। सूत्रों का कहना है कि यहां टीवी चैनल के अकाउंट सेक्शन में हुई छापेमारी ‘ऑपरेशन क्लिन मनी’ का हिस्सा है।
 
उन्होंने बताया कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज के परिसर की भी तलाशी ली गई है। ऐसा माना जाता है कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज दोनों ही जया टीवी से जुड़े लोगों से संबंधित हैं।
 
जया टीवी ने भी अपनी खबर में अपने परिसरों तथा जाज सिनेमाज में आयकर द्वारा छापेमारी की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से ज्यादा समूहों ने छापेमार कार्रवाई की। (भाषा)