रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Aligarh two mosques were covered with tarpaulin to protect them from colors on Holi
Written By
Last Modified: अलीगढ़ (उप्र) , रविवार, 24 मार्च 2024 (16:55 IST)

UP : अलीगढ़ में 2 मस्जिदों को होली से बचाने के लिए तिरपाल से ढंका

UP : अलीगढ़ में 2 मस्जिदों को होली से बचाने के लिए तिरपाल से ढंका - In Aligarh two mosques were covered with tarpaulin to protect them from colors on Holi
2 mosques in Aligarh covered with tarpaulin : अलीगढ़ शहर में होली के अवसर पर रंग डाले जाने से बचने के लिए कम से कम 2 मस्जिद को एहतियातन तिरपाल से ढंक दिया गया है। होली की पूर्व संध्या पर शांति बनाए रखने के लिए शहर में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभय पांडेय ने रविवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थित हलवाईयान मस्जिद और दिल्ली गेट स्थित एक अन्य मस्जिद सहित कम से कम 2 मस्जिद को तिरपाल से ढंक दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति होली के दौरान उन पर रंग न फेंक सके।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है और पुराने शहर के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। पांडेय ने बताया कि होली की पूर्व संध्या पर शांति बनाए रखने के लिए शहर में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। (भाषा) (File photo)  
Edited By : Chetan Gour