बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IIT Kharagpur final result after 8 July
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (17:57 IST)

IIT खड़गपुर 13,000 छात्रों के final result 8 जुलाई के बाद घोषित करेगा

IIT Kharakpur
कोलकाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- खड़गपुर अकादमिक सत्र 2019-20 के अंतिम परिणाम 8 जुलाई के बाद घोषित करेगा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीके तिवारी ने यह जानकारी दी।
 
इससे पहले संस्थान ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।
 
निदेशक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि संस्थान ने ग्रेड योजना, पूरक परीक्षा तथा विभाग परिवर्तन और एकेडमिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
 
बयान में कहा गया है कि विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों में पंजीकृत लगभग 13,000 छात्रों का मध्य-सेमेस्टर परीक्षाओं, गतिविधियों, कक्षा परीक्षा, मौखिक परीक्षा आदि के ग्रेड के आधार पर मूल्यांकन किया गया है।
ये भी पढ़ें
ग्लोबल वार्मिंग के चलते श्रावण पूर्णिमा से पहले ही पिघल जाता है हिमलिंग