मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hyderabad rave party busted children of politicians actors
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अप्रैल 2022 (21:18 IST)

हैदराबाद में रेव पार्टी का भंडाफोड़, हिरासत में बड़े नेता और अभिनेता के बच्चे

rave party
हैदराबाद। हैदराबाद स्थित स्टार होटल के पब में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि पब में पार्टी कर रहे 140 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनमें टॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के अलावा कुछ मशहूर हस्तियों के बच्चे भी शामिल हैं।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल कर्मचारियों से कोकीन समेत अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये।
 
पुलिस ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर तड़के पब में पार्टी किए जाने के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से 142 ग्राहकों के अलावा होटल कर्मचारियों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि बाद में ग्राहकों को छोड़ दिया गया।
 
इस बीच, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने पब एवं बार में मादक पदार्थों के उपयोग पर लगाम लगाने में विफल रहने के चलते बंजारा हिल्स थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया जबकि सहायक पुलिस आयुक्त (बंजारा हिल्स डिवीजन) को 'चार्ज मेमो' जारी किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
PAK में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई