गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Husband filed a case against wife regarding pension
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (00:38 IST)

जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा - Husband filed a case against wife regarding pension
Uttar Pradesh News : पौराणिक कथा के मुताबिक यमराज से अपने पति के प्राण वापस लाने के लिए सावित्री ने कठिन तपस्या की और पति को वापस पाया, वहीं पति की लंबी आयु के लिए कजरी तीज और करवाचौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां रखती हैं।

लेकिन कलियुग की एक पत्नी ने मात्र 2000 की विधवा पेंशन पाने के लिए जीवित पति को कागजों में मृत दिखाकर विधवा पेंशन पानी शुरू कर दी। पति के सामने जब यह राज आया तो वह हैरान रह गया। अब इस पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मनिया ग्राम सभा के रहने वाले राम अवतार ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी तारा देवी सन् 2021 से 2000 रुपए प्रतिमाह की विधवा पेंशन पा रही है।

उन्होंने जुलाई माह में रजिस्टर डाक से पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि वह जीवित है, पत्नी लालच के चलते कागजों में उन्हें मृत दिखाकर पेंशन ले रही है, इसलिए धोखेबाज पत्नी और सरकारी धन का दुरुपयोग करने पर तारा देवी (पत्नी) पर पुलिस एक्शन ले।
पीड़ित पति राम अवतार का आरोप है कि थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक ने उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया। लिहाजा थक-हारकर राम अवतार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश पर राम अवतार ने अपनी पत्नी तारा देवी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। कोर्ट के आदेश पर गहमर थाना में तारा देवी के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस अब इस मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। (सांकेतिक फोटो)
ये भी पढ़ें
मिजोरम में ऑनलाइन ठगों का कहर, 9 महीने में लूटे 8 करोड़ रुपए