• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hema Malini
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (08:05 IST)

हेमा मालिनी को महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दी नृत्य अकादमी के लिए जमीन

हेमा मालिनी को महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दी नृत्य अकादमी के लिए जमीन - Hema Malini
महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि अभिनेत्री से राजनेता बनी हेमा मालिनी ने नृत्य अकादमी खोलने के लिए आवंटित की गई जमीन को ठुकरा दिया है। एक आरटीआई आवेदनकर्ता ने दावा किया था कि अभिनेत्री को अकादमी खालने के लिए बहुत ही कम दाम पर जमीन उपलब्ध कराई गई थी।
सरकार की बात पर ध्यान देते हुए, मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आवंटित भूमि को चुनौती देने वाले जनहित याचिका का निपटारा किया।
 
पूर्व पत्रकार केतन तीरोदकर द्वारा डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि सरकारी वकील प्रियभूषण काकडे के बयान को ध्यान में रखते हुए इस याचिका में कुछ नहीं बचा है।
 
हालांकि न्यायधीशों ने याचिकाकर्ता को इस बात की छूट दी है कि अगर भविष्य में जमीन से संबंधित कोई नई बात पता चलती है तो वह नई याचिका डाल सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूसी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत