शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (22:40 IST)

पुलिस ने हार्दिक पटेल को हवाई अड्डे से वापस उदयपुर भेजा

पुलिस ने हार्दिक पटेल को हवाई अड्डे से वापस उदयपुर भेजा - Hardik Patel
जयपुर। पुलिस ने गुर्जर नेताओं से जयपुर पहुंचे गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल को सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही वापस उदयपुर रवाना कर दिया। पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि उदयपुर से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे हार्दिक पटेल को वापस उदयपुर भेज दिया गया।
इधर, हार्दिक पटेल ने आज ट्वीट कर कहा कि ‘नागरिकों को क्या खाना, पीना, रहना यह अब पुलिस कहेगी, राजस्थान में ऐसा है क्या। आजाद भारत में स्वंतत्रता छीन लेने का प्रयास हर एक भाजपा प्रदेश में हो रहा है।’ पटेल ने ट्वीट में आगे कहा कि ‘राजस्थान की वसुंधरा सरकार के आदेश पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया। आज पता चला कि राजस्थान में भी अमित शाह का आदेश पालन होता है। एक भी भाजपाशासित प्रदेश की सरकार स्वतंत्र नहीं है। मैं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली सभी जगह गया लेकिन मुझे एक भी प्रदेश में तकलीफ नहीं हुई। पुलिस ने भी सहयोग दिया फिर राजस्थान में ही क्यों।’ गौरतलब है कि हार्दिक पटेल गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़े नेताओं से मुलाकात करने के लिए जयपुर आए थे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को तलब किया