मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hanuman Chalisa Row: high security near Uddhav house mato shri
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (13:02 IST)

मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ पर संग्राम, राणा दंपति अड़े, शिवसैनिक ने भी दी धमकी

मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ पर संग्राम, राणा दंपति अड़े, शिवसैनिक ने भी दी धमकी - Hanuman Chalisa Row:  high security near Uddhav house mato shri
मुंबई। शिवसेना की नाराजगी और मुंबई पुलिस के नोटिस के बावजूद अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने पर अड़े हुए हैं। दोनों ने सुबह 9 बजे मा‍तोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। ‘मातोश्री’ के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। यहां बड़ी संख्‍या में शिवसैनिक भी डटे हुए हैं।
 
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नोटिस जारी कर कहा कि वे कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित न करें।
 
इस बीच भाजपा के स्थानीय नेता मोहित काम्बोज ने दावा किया कि उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलानगर कॉलोनी के पास हमला किया, जहां ठाकरे का आवास है। उन्होंने घटना का वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने इस मामले में सांताक्रूज थाने में शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
 
रवि राणा ने कहा कि उन्होंने मांग की थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हनुमान जयंती पर महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें, लेकिन शिवसेना प्रमुख ने इससे इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि हम मातोश्री हनुमान चालीसा का पाठ करने जाएंगे। हम पुलिस का सहयोग करेंगे। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था भंग न हो। पुलिस और लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
 
राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कोरोना वायरस महामारी के दौरान दो साल तक राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय ‘मंत्रालय’ नहीं गए और राज्य के सांसदों व विधायकों से मुलाकात नहीं की।
 
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अगर कोई आम व्यक्ति दो साल तक कार्यालय नहीं जाए तो उसे वेतन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री को बिना काम किए वेतन मिल रहा है।’’
 
राणा ने शिवसेना सांसद संजय राउत के इस बयान को भी खारिज कर दिया कि भाजपा के इशारे पर पति-पत्नी दोनों इस राजनीतिक ‘‘स्टंट’’ में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हर दिन एक तोते की तरह बोलते हैं।’’
 
‘मातोश्री’ के बाहर मौजूद शिवसेना सांसद विनायक राउत ने भाजपा पर राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को परेशान करने और राणा दंपति तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे को एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
 
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ और रामनवमी उत्सव आस्था का विषय है, ‘स्टंट’ का नहीं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राणा जैसे लोग भाजपा की नौटंकी और स्टंट के पात्र हैं। लोग इस स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते।’’