रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hans Raj Hans I phone theft
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (23:49 IST)

शोभा यात्रा में गए थे, चोरी हुआ भाजपा सांसद हंसराज हंस का आईफोन

Hans Raj Hans
नई दिल्ली। दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सूफी गायक और भाजपा सांसद हंसराज हंस का मोबाइल फोन चोरी हो गया।
 
पुलिस ने बताया कि लगभग एक बजे के आसपास हंस को अहसास हुआ कि उनका आई फोन एक्सएस मैक्स गायब है। उन्होंने आसपास खोजने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मिला। 
 
हौज काजी के लाल कुआं इलाके में मंदिर में नयी मूर्तियों को स्थापित करने के बाद निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए हंस, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी के साथ आए थे। मंदिर में 30 जून को तोड़फोड़ की गई थी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हौज काजी थाने में आईपीसी की धारा 379 (चोरी के लिए सजा)के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जल्द कराएं यह जरूरी काम, नहीं तो बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड