• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gyanvapi case hindu parties clashed lawyers exchanged punches and kicks in the court room Video
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (18:41 IST)

Video : ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान हिन्दू पक्ष के 2 वकीलों के बीच चले लात-मुक्के

Video : ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान हिन्दू पक्ष के 2 वकीलों के बीच चले लात-मुक्के - gyanvapi case hindu parties clashed lawyers exchanged punches and kicks in the court room Video
Gyanvapi case : ज्ञानवापी मामले में सुनवाई के लिए कचहरी पहुंचे हिन्दू पक्ष के 2 वकील आपस में भिड़ गए। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वकील ने दूसरे को इतनी तेजी से लात मारी कि वह गेट से बाहर आ गया। दूसरे अधिवक्ता ने भी उसे थप्पड़ मारा तो दरवाजे से टकरा गया। इससे कचहरी में अफरा-तफरी मच गई। 
किस मामले को लेकर हो रही थी सुनवाई : मीडिया खबरों के मुताबिक 15 मई तक के लिए मामले की सुनवाई टल गई। मीडिया खबरों के मुताबिक सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुक्रवार को 1991 के प्राचीन लार्ड काशी विश्वेश्वर मूल वाद में शैलेंद्र पाठक व जैनेंद्र पाठक की ओर से पक्षकार बनाने की अर्जी पर सुनवाई होनी थी।
पुलिस के पास पहुंचा मामला : कुछ घंटों बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। अधिवक्ताओं के बीच हुई घटना का तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो बार पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया। वेबदुनिया न्यूज
ये भी पढ़ें
क्या है Friendship Marriage, जापान में क्‍यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड?