गाय की नस ने बचाई 1 साल की मासूम की जान
गुरुग्राम। सऊदी अरब से आई 1 साल के मासूम हूर को गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में बुधवार को नया जीवन मिला। डॉक्टरों ने उसका लीवर ट्रांसप्लांट किया।
नए लीवर को ब्लड सर्कुलेशन देने के लिए डॉक्टरों ने गाय की नस (bovine jugular vein) का इस्तेमाल किया।
सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कुछ ट्वीट्स में कहा गया कि गाय माता हमारी रक्षा करती है। लोगों ने इस बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की।