गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujrat Rajyasabha election
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (10:17 IST)

गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा का विकल्प

Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान करने वाले विधायकों के पास ‘इनमें से कोई नहीं (नोटा)’ का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
 
गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल ने बताया कि वर्ष 2013 में भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए निर्देशों के मुताबिक मतपत्र पर नोटा का विकल्प प्रकाशित किया जाएगा।
 
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि भले ही नोटा का विकल्प मौजूद हो, लेकिन उनकी पार्टी विधायकों से अहमद पटेल के लिए मतदान करने को कहेगी और इस बाबत व्हिप जारी करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गैस सब्सिडी पर सरकार की मार, महंगा हुआ सिलेंडर...