• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG subsidy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (10:35 IST)

गैस सब्सिडी पर सरकार की मार, महंगा हुआ सिलेंडर...

गैस सब्सिडी पर सरकार की मार, महंगा हुआ सिलेंडर... - LPG subsidy
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी की है, जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 40 रुपए सस्ता किया गया है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गईं।
 
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 479.77 रुपए का मिलेगा। गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 564 रुपए से घटकर 524 रुपए रह जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया था कि तेल विपणन कंपनियों को रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म करने के लिए हर महीने चार रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी करने को कहा गया है।
 
सरकार अगले वर्ष मार्च तक रसोई गैस सब्सिडी खत्म करना चाहती है। पहले कंपनियों को हर महीने दो रुपए बढ़ोतरी करने को कहा गया था। कंपनियां पिछले साल जुलाई से हर महीने दो रुपए (वैट अलग) की बढ़ोतरी करती आ रहीं थीं।
 
प्रधान ने बताया कि इस वर्ष 30 मई को कंपनियों से कहा गया था कि वे हर महीने जब तक सब्सिडी खत्म ना हो जाए, चार रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी करें। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने पर सब्सिडी वाले सिलेंडर में पिछले छह साल की सबसे अधिक 25 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी।
 
उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं। उससे अधिक लेने पर बाजार कीमत अदा करनी पड़ती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वियतनाम युद्ध में इस डॉक्टर ने किया था कमाल, 48 साल बाद मिला सम्मान