गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Violence : Activist Kajal Hindustani arrested days after delivering hate speech on Ram Navami
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (18:53 IST)

रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने वाली काजल हिन्दुस्तानी गिरफ्तार, उना में हुए थे सांप्रदायिक दंगे

रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने वाली काजल हिन्दुस्तानी गिरफ्तार, उना में हुए थे सांप्रदायिक दंगे - Gujarat Violence : Activist Kajal Hindustani arrested days after delivering hate speech on Ram Navami
गिर सोमनाथ। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी के दिन ‘भड़काऊ भाषण’ देने के आरोप में रविवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता काजल हिन्दुस्तानी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कारण 1 अप्रैल को ऊना शहर में सांप्रदायिक झड़प हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिन्दुस्तानी ने रविवार सुबह ऊना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
हिन्दुस्तानी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होती रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के ब्योरे में खुद को एक उद्यमी, शोध विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और ‘राष्ट्रवादी भारतीय’ के रूप में वर्णित किया है।
 
विहिप द्वारा 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर आयोजित एक सभा में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के दो दिन बाद दो अप्रैल को हिन्दुस्तानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
पुलिस ने बताया कि हिन्दुस्तानी के भाषण के बाद दो दिन तक ऊना में सांप्रदायिक तनाव बना रहा, जिसके परिणामस्वरूप दो समुदायों के बीच झड़प हुई और एक अप्रैल की रात पथराव हुआ।
 
पुलिस ने दंगा करने के आरोप में भीड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।  भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मधुमक्खियों का हमला, 2 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल