• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Groom Pyjama falls during wedding ceremony
Written By

#WebViral अरे! दूल्हे का नाड़ा खुल गया... (वीडियो)

Groom Pyjama
इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें फेरों के दौरान एक दूल्हे के पायजामा का नाड़ा खुल गया। 
 
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन वीडियो देखकर लग रहा है दूल्हा और दुल्हन फेरे ले रहे थे। इसी बीच दूल्हे के पायजामा का नाड़ा खुल गया। कुछ समय तो दूल्हे ने पायजामा हाथ से संभाला, लेकिन कुछ समय बाद एक महिला ने आकर दूल्हे का नाड़ा बांधा।
 
वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। स्वयं दूल्हा भी अपनी इस विचित्र स्थिति पर हंस रहा था।