• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. goa politics congress accuses its own leader of opposition of breaking the party removes michael lobo from the post
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जुलाई 2022 (23:26 IST)

Goa Politics : कांग्रेस का अपने ही नेता प्रतिपक्ष पर पार्टी तोड़ने का आरोप, माइकल लोबो को पद से हटाया

Goa Politics : कांग्रेस का अपने ही नेता प्रतिपक्ष पर पार्टी तोड़ने का आरोप, माइकल लोबो को पद से हटाया - goa politics congress accuses its own leader of opposition of breaking the party removes michael lobo from the post
पणजी। महाराष्ट्र के बाद गोवा कांग्रेस में भी बगावत हो गई है और वहां कांग्रेस के दो तिहाई से ज्यादा विधायक पल बदलकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गोआ कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने रविवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमारे कुछ नेता पार्टी तोड़ने में लगे हुए हैं और अपने साथ कुछ और विधायकों को दलबदल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गोआ इकाई के नेता माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
 
 इसके बाद कांग्रेस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया और दिगंबर कामत को भी पार्टी से निकाल दिया गया।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक कांग्रेस के 6 से 10 विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि उनके साथ अभी 5 विधायक हैं।