मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. General Bipin Rawat visited Late Rfn Aurangzeb’s native village Salani
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (19:18 IST)

धन्य है औरंगजेब का परिवार, पिता ने कहा- मैं भी कुर्बानी के लिए तैयार हूं...

धन्य है औरंगजेब का परिवार, पिता ने कहा- मैं भी कुर्बानी के लिए तैयार हूं... - General Bipin Rawat visited Late Rfn Aurangzeb’s native village Salani
श्रीनगर। शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा अपहरण और हत्या के बाद शहीद औरंगजेब के परिजनों का देशभ‍क्ति का जज्बा कम होने के बजाय और बढ़ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की थी। 
 
औरंगजेब के पिता और पूर्व सैनिक मोहम्मद हनीफ ने कहा कि मेरा बेटा बहादुर था। उसने खुद को देश के लिए कुर्बान कर दिया। मैं और मेरे दूसरे बेटे भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
 
गौरतलब है कि औरंगजेब को पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच सलानी गांव में सुपुर्दे खाक किया गया था। सलानी में बड़ी संख्‍या में सेवारत सैनिक और पूर्व सैनिक रहते हैं। 
हालांकि कश्मीर में ऐसे मंजर बहुत ही कम दिखाई देते हैं। आमतौर पर यहां पाकिस्तान और आईएस के झंडे लहराए जाते हैं। साथ पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की जाती है। चार भाइयों में सबसे छोटा औरंगजेब का भाई आसिम अपने भाई की हत्या से निराश नहीं है। वह भी सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता है। 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ श्रद्धालुओं पर 'तिहरा' खतरा, यात्रा 29 जून से