शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Free travel service for Kartarpur Corridor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (11:35 IST)

Kartarpur Corridor : हरियाणा सरकार करेगी श्रद्धालुओं के लिए फ्री यात्रा प्रबंध

Kartarpur Corridor : हरियाणा सरकार करेगी श्रद्धालुओं के लिए फ्री यात्रा प्रबंध - Free travel service for Kartarpur Corridor
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार गुरु नानकदेव का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान के करतारपुर साहिब जाने वाले 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं को पंजाब के गुरदासपुर तक नि:शुल्क यात्रा सेवा मुहैया कराएगी।
 
उन्होंने बुधवार को बताया कि आगामी कुछ दिनों में राज्य से करीब 5,500 श्रद्धालु बसों और ट्रेनों से गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक पहुंचेंगे।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में खट्टर के हवाले से कहा गया कि गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक पहुंचने तक का इन श्रद्धालुओं का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे।
 
यह गलियारा पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवल जिले में करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा।