1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Food delivery boy's obscene act with a girl in Maharashtra
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (18:39 IST)

फूड डिलेवरी बॉय की युवती से अश्लील हरकत, जबरन गले लगाकर चुंबन लेने की कोशिश

मुंबई। अभी मुंबई के साकीनाका इलाके में महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले से पूरा देश स्तब्ध है, वहीं अब पिंपरी-चिंचवड़ में एक युवती के साथ एक डिलेवरी बॉय ने अश्लील हरकत की साथ ही उसका चुंबन लेने की भी कोशिश की। इस घटना के बाद युवती दहशत में है। 

जानकारी के मुताबिक यह मामला महाराष्ट्र के ही पिंपरी-चिंचवड़ के वकाड इलाके का है। चाइनीज का ठेला लगाने वाली 30 वर्षीय एक युवती अपने भाई के साथ रात को अपने घर की ओर जा रही थी। इसी बीच, एक फूड डिलेवरी बॉय दुपहिया वाहन से आया और उससे अश्लील बातें करने लगा। इतना ही नहीं उसने युवती को गले लगाकर चूमने की भी कोशिश की।
 
बताया जा रहा है कि जिस समय डिलेवरी बॉय युवती के पास आया उस समय उसका भाई भौंक रहे कुत्तों को भगाने के लिए उनका पीछा करने लगा था। इसी बीच यह डिलेवरी बॉय आ गया और लड़की के साथ अश्लील बातें करने लगा। जैसे ही उसने लड़की के भाई को देखा वह फरार हो गया। 
 
लड़की ने इस घटना के बाद तत्काल वकाड पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात डिलेवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
बड़े शहरों को दहलाने की थी साजिश, दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के प्लान का भंडाफोड़, 6 आतंकी गिरफ्त में