शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 25 thousand cases in Kerala, 177 deaths, 4154 new infected in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (22:00 IST)

केरल में 25 हजार से ज्यादा केस, 177 की मौत, महाराष्ट्र में 4154 नए संक्रमित

केरल में 25 हजार से ज्यादा केस, 177 की मौत, महाराष्ट्र में 4154 नए संक्रमित - More than 25 thousand cases in Kerala, 177 deaths, 4154 new infected in Maharashtra
नई दिल्ली। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार 10 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43 लाख 34 हजार 704 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22 हजार 303 हो गई है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में संक्रमण के 4154 नए मामले सामने आए हैं। 
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,317 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और राज्य में संक्रमण दर 16.53 प्रतिशत है। विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,226 नए मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,034 और मलप्पुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,606 नए मामले सामने आए।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,37,643 है और इनमें से 12.9 प्रतिशत लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 23,535 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,74,200 हो गई है।
महाराष्ट्र में 44 की मौत : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 64,91,179 हो गए और मृतकों की संख्या 1,38,061 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक 62,99,760 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
 
महाराष्ट्र में अभी 49,812 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण की दर 97.05 प्रतिशत और महामारी के कारण मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए तथा 5 और मरीजों की मौत हो गई। 
 
इस बीच, गुजरात में गत 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,584 हो गए। गुजरात में अब तक कोविड से 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को राज्य में कोविड रोधी टीके की 5.05 लाख से अधिक खुराक दी गई। अब तक गुजरात में टीके की 5.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
15 देशों के लोग लौट सकते हैं UAE, लेकिन पूरी करनी होगी यह शर्त...