शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvsENG : 5th test cancled due to corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (14:01 IST)

बड़ी खबर, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द

बड़ी खबर, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द - INDvsENG : 5th test cancled due to corona
मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई से चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।
 
मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। ईसीबी ने कहा कि टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है।
 
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें
कोरोना की वजह से नहीं खेली टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच रद्द