शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fog prevailed in many parts of Madhya Pradesh, it rained in some places
Written By
Last Modified: रविवार, 22 जनवरी 2023 (15:11 IST)

मौसम अपडेट : MP के कई हिस्सों में छाया रहा कोहरा, कुछ जगहों पर बारिश भी हुई

Weather Alert
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा, जबकि भोपाल, दमोह तथा शिवपुरी जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा।

उन्होंने कहा कि दतिया प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पांडे ने बताया कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों और पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगले 24 घंटे में अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़ और दतिया में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार