मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Flood in Andhra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (00:40 IST)

आंध्र में बाढ़ से हाहाकार, मरने वालों की संख्या 34 हुई, रेल सेवा आंशिक बहाल

andhra pradesh
अमरावती। आंध्रप्रदेश में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है जबकि 10 और लोगों का अभी भी कुछ पता नहीं है। यह जानकारी राज्य सरकार ने सोमवार को दी। एसपीएस नेल्लोर जिले के पादुगुपाडु के पास क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद विजयवाड़ा-चेन्नई खंड में एक रेलवे लाइन को सोमवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।
 
चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-16 को भी वाहनों के आवागमन के लिए आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। यह शनिवार देर रात से एसपीएस नेल्लोर जिले में कटा हुआ था। चित्तूर, अनंतपुरमू, कडपा और एसपीएस नेल्लोर जिलों में बाढ़ पर विधानसभा में बयान देते हुए कृषिमंत्री के. कन्ना बाबू ने कहा कि 34 मृतकों में बचाव दल के 3 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दी जाएगी।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
रामायण एक्सप्रेस में वेटरों की ड्रेस पर बवाल, IRCTC ने लिया बड़ा फैसला