मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Firecracker blast caused house collapse, death of husband and wife and child
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 नवंबर 2020 (11:52 IST)

पटाखों के विस्फोट से मकान गिरा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत, 2 बच्चे घायल

Firecracker
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में आज तड़के एक मकान में रखे पटाखों में हुए विस्पोट से मकान गिरने से पति-पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम जिंगनी में तड़के एक मकान में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट होने से मकान गिर गया जिससे मकान के मलबे में दबने से बंटी खान और उसकी पत्नी रूबी और उसके एक बच्चे अमन की मौके पर ही मौत गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार मृतक का परिवार पटाखे बनाने का काम करता था, जिससे घर मे रखी बारूद में हुए विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय ने की लालू की प्रशंसा, गरीबों और वंचितों का रहनुमा बताया