बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 dies in Karachi blast
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (18:07 IST)

पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, 5 की मौत, 15 घायल

Karachi blast
कराची। पाकिस्तान के कराची में बुधवार को गुलशन-ए-इकबाल के मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में हुए धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। कुछ मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, मृतकों की संख्‍या 5 हैं। धमाके से आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई। 
 
अधिकारियों के अनुसार सभी घायलों और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है। विस्फोट के कारण का हालांकि अभी तक पता नहीं चला है।
 
मुबीना टाउन पुलिस थानाध्यक्ष ने कहा कि यह एक सिलेंडर विस्फोट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए घटनास्थल पहुंच रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ है। (वार्ता)