मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in Vijay Vallabh Hospital In Vadodara
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (00:31 IST)

वड़ोदरा में अस्पताल में लगी आग, 23 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार रात एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई जिसके बाद कोविड-19 के 17 मरीजों सहित कम से कम 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
 
वड़ोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल ने बताया कि शहर के मांडवी क्षेत्र में स्थित श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के 17 मरीजों समेत सभी 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। कोई भी मरीज या अस्पताल कर्मी हताहत नहीं हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद विवि की कुलपति ने की लाउडस्पीकर से अजान बंद कराने की मांग, मौलवी ने बदली स्पीकर की दिशा