शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in uttarakhand forest
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (09:53 IST)

रिसॉर्ट तक पहुंची जंगल की आग, रेस्टोरेंट जलकर खाक

रिसॉर्ट तक पहुंची जंगल की आग, रेस्टोरेंट जलकर खाक - fire in uttarakhand forest
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित कसार देवी में जंगल में लगी आग एक रिसॉर्ट तक जा पहुंची। देखते ही देखते आग ने रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया। रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। वही रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
 
घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना से रिसॉर्ट स्वामी को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रिसॉर्ट में दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 25 से ज्यादा पर्यटक ठहरे हुए थे।
 
आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिसोर्ट में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट का आधा हिस्सा छत समेत जलकर राख हो गया।
 
गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते वहां मौजूद पर्यटक और कर्मचारी वहां से बाहर निकल गए थे।
ये भी पढ़ें
भारत में कोविड-19 के 1,150 नए मामले आए, 24 घंटे में बढ़े 192 एक्टिव मरीज