गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in truck carring dead cows
Written By
Last Modified: मथुरा , गुरुवार, 23 जून 2016 (12:26 IST)

मृत गायों को लेकर जा रहे ट्रक में लगाई आग

Fire in truck
मथुरा। शहर के चौमुहान इलाके के बाशिंदों ने 30 मृत गायों को लेकर जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की नाकेबंदी कर दी। 
 
पुलिस ने बताया कि यह संकट उस समय शुरू हुआ, जब बाशिंदों ने पाया कि ट्रक से नीचे खून टपक रहा है। यह ट्रक चौमुहा के बाहरी इलाके में खड़ा था। जब उन्होंने वाहन से प्लास्टिक हटाया तो उन्होंने पाया कि यह मृत गायों से भरा हुआ है। एसडीएम (चट्टा) विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि ट्रक में कुल 30 मृत गाएं पाई गईं।
 
पुलिस ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी कर दी। मिश्रा ने बताया कि देर रात तक नाकेबंदी हटा दी गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
किम जोंग उन की अमेरिका को चेतावनी