शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in Bhopal's Kamala Nehru Hospital
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (00:31 IST)

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, नवजात शिशु और डॉक्‍टर झुलसे

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, नवजात शिशु और डॉक्‍टर झुलसे - Fire breaks out in Bhopal's Kamala Nehru Hospital
भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के नवजात शिशु वॉर्ड में सोमवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्‍चों की मौत हो गई। यह आग अस्‍पताल की तीसरी म‍ंजिल पर लगी है। 

खबरों के अनुसार, यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी है। वॉर्ड में नवजात शिशु और डॉक्टर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या अन्य वजह से। फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं।

खुद चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को भी नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में आग लग गई थी।