• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in a moving car in Thane
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:14 IST)

ठाणे में चलती कार में लगी आग, 11 लोग बाल-बाल बचे

ठाणे में चलती कार में लगी आग, 11 लोग बाल-बाल बचे - Fire breaks out in a moving car in Thane
Fire in a moving car in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई और उसमें सवार 5 बच्चों समेत 11 लोग बाल-बाल बच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से नासिक जा रही कार में गुरुवार रात करीब 11.45 बजे आग लग गई लेकिन उसके सवार 5 बच्चों एवं 4 महिलाओं समेत सभी लोग वाहन से तुरंत बाहर निकल आए।
 
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय वाहन शहर में विवियाना मॉल के सामने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर था। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और नगर निकाय के बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण कार पूरी तरह नष्ट हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta