मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Farmers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (12:01 IST)

सिंचाई कर रहा था किसान, गोली मारकर ली जान

सिंचाई कर रहा था किसान, गोली मारकर ली जान - Farmers
बदायूं। उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान की अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संख्या 5 के निवासी ओमपाल सिंह (45) बुधवार रात अपनी मक्का की फसल की सिंचाई कर रहे थे। आधी रात के समय कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
 
मृतक के परिजन ने बताया कि पड़ोसी गांव में रहने वाले दबंग ढाकन सिंह, विजेंद्र और पप्पू अपने पशुओं को ओमपाल के खेत में छोड़ देते थे जिसको लेकर कई बार उनके बीच कहासुनी भी हुई थी। 2 दिन पूर्व ही ओमपाल ने इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से भी की थी जिससे नाराज होकर तीनों आरोपियों ने ओमपाल की हत्या कर दी।
 
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। (भाषा)