शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. excise raid in Durg
Written By रवि भोई
Last Updated : रविवार, 9 अप्रैल 2017 (18:19 IST)

खेत की मिट्टी हटाते ही उड़े पुलिस के होश... (वीडियो)

खेत की मिट्टी हटाते ही उड़े पुलिस के होश...  (वीडियो) - excise raid in Durg
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आबकारी विभाग को जानकारी मिली की शराब ठेकेदार ने खेत के नीचे शराब को पेटियां छुपा रखी हैं। जैसे ही पुलिस ने खेत की मिट्टी हटाई उसके होश उड़ गए।
 
शराब ठेकेदार राजेश बिहारी ने बाकायदा खेत के नीचे तलघर बनाकर 1 हजार से अधिक शराब की पेटियां छुपाकर रखी हुई थी। इस शराब को वो बाजार में अवैध रूप से बेचने की तैयारी में था। आबकारी विभाग ने इन शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है।
 
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सरकार खुद शराब बेच रही है, जिसके चलते अब राज्य में शराब कोचियों की शामत आ गई है। खुद सीएम रमन सिंह भी कह चुके हैं कि अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को उल्टा टांग देंगे...जिसके बाद से ही शराब कोचिये अवैध रूप से शराब बेचने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं।