गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Kupwara
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 7 अगस्त 2016 (10:41 IST)

कुपवाड़ा में मुठभेड़, पाक घुसपैठिया ढेर

कुपवाड़ा में मुठभेड़, पाक घुसपैठिया ढेर - encounter in Kupwara
श्रीनगर। सेना ने सीमावर्ती  जिले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की निगरानी के लिए तैनात सेना के जवानों ने आतकंवादियों के एक समूह को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से इस पार आते देखा। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो उन्होंने अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
 
सेना के जवाबी हमले में एक घुसपैठिया मारा गया जबकि शेष  वापस नियंत्रण रेखा के उस पार भाग गए। घटना के बाद तत्काल अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में यह घुसपैठ की ऐसी चौथी कोशिश थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।
 
गत 26 जुलाई को नौगाम सेक्टर में ही चार विदेशी आतंकवादी मारे गए थे और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 30 जुलाई को घुसपैठियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और सेना की कार्रवाई में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद एक अगस्त को भी नौगाम सेक्टर में ही घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।  (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विजय रूपानी का शपथग्रहण समारोह...