Last Modified: श्रीनगर ,
गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (09:36 IST)
बांदीपोरा में मुठभेड़, लश्कर कमांडर ढेर
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सेना के साथ मुठभेड में घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तौयबा का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने जिले में संयुक्त अभियान शुरू किया था। इस दौरान जब वे इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक कमांडर मारा गया। (वार्ता)