• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. electricity wire falls on house, 6 dead
Written By
Last Updated :मुजफ्फरपुर , गुरुवार, 5 मई 2016 (11:07 IST)

घर पर गिरा बिजली का तार, करंट से गई छह की जान

electricity wire
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी गांव में गुरुवार तड़के बिजली का तार एक घर पर गिर जाने के कारण सोते समय करंट लगने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण 11,000 वोल्ट बिजली का तार घर पर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में 2 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि यह गांव मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग पर गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया है। ग्रामीणों ने एनएच-57 पर प्रदर्शन किया और पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर राजमार्ग को जाम कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुंदेलखंड में जलसंकट, यूपी ने ठुकराया दिल्ली का पानी